
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्रीराम लीला समिति रजि० ज्वालापुर का 75वां वार्षिकोत्सव ध्वजारोहण का कार्यक्रम शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज धनगर एवं लव चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वहीं इससे पूर्व ज्वालापुर उददेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित ध्वजा पूजन के कार्यक्रम मे दोनों मुख्य अतिथियों ने शामिल होकर वैदिक मंत्रोचार व पूजा अर्चना की।
इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशीकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया एवं कोषाध्यक्ष शिवम बंसल तथा समिति के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए दोनों मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर ध्वजा पूजन का कार्य पंडित हरि ओम जयवाल शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में सुबोध बंसल, ईश्वर चंद जैन, गजेंद्र वर्मा, शांतनु सिखौला, चंद्रमोहन विद्याकुल, रामकुमार, डॉ0 अनिल, रमन पटवर आदि रामलीला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।