
बच्चन खान
काशीपुर। काशीपुर में रात्रि कर्फ्यू चेकिंग के दौरान आवाज विकास क्षेत्र अंतर्गत जोशी चिकन कॉर्नर वाली गली में जोशी चिकन कॉर्नर की दुकान के मालिक द्वारा शटर खोलकर चिकन की पकौड़ी तथा अन्य सामान बेचा जा रहा था। तीन व्यक्ति जो दुकान के बाहर स्कूटी में बैठकर शराब पी रहे थे जिनको उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी के आदेशों से अवगत कराया गया तो उक्त व्यक्तियों के द्वारा पुलिस कर्मचारी गणों से उग्र होकर गाली गलौज करते हुए कर्मचारी गणों के हाथ से डंडा छीन कर पुलिस पर हमलावर हो गए। तभी तत्परता से तीनों अभियुक्त गणों जिनके नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र रणवीर सिंह, विक्की रावत उर्फ विक्रम पुत्र दिलबर सिंह, बिपिन रावत पुत्र पान सिंह निवासीगण गढ़वाल सभा थाना आईटीआई को गिरफ्तार किया गया तथा दुकान का स्वामी मौके से दुकान बंद करके भाग गया गिरफ्तार। अभियुक्त गणों तथा जोशी चिकन कॉर्नर के स्वामी कर्मचारी गणों के खिलाफ थाने में प्रभारी निरीक्षक की सूचना पर एफ आई आर नंबर 158 /2021 धारा 186,188, 269, 353, 504 भा०द०वि० व धारा 51ख, आपदा अधिनियम व धारा तीन महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जोशी चिकन कॉर्नर के फरार स्वामी अनिल जोशी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से 14 दिन का रिमांड स्वीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।