अरुण सैनी
रुड़की। आज किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिडकुल में सत्यम ऑटो कंपनी से निकाले गए मजदूरों के धरना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने और आंदोलन का समर्थन किया तथा आंदोलन पर बैठे आंदोलनकारियों की सहायता के लिए 4 कुंतल से ज्यादा चावल 2 कुंतल से ज्यादा गेहूं तथा एक कुंटल से ज्यादा आलू एवं आटा आंदोलनकारियों के सहायतार्थ दिए। धरना स्थल पर जाकर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की लोग बेरोजगार हो रहे हैं, कंपनियां मजदूरों के साथ मनमानी कर रही है। सरकार में बैठे अफसर मजदूरों के हितों के खिलाफ निजी कंपनियों से मिलकर अनुचित लाभ कमा रहे हैं।
जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं तथा उत्तराखंड सरकार के द्वारा सरकार में बैठे अफसरों की मिलीभगत से किसान एवं मजदूरों का शोषण किया जा रहा है और अफसरों के द्वारा किसान एवं मजदूर का उत्पीड़न कराया जा रहा है। आज आंदोलन का 19 वां दिन है परंतु सरकार का कोई नुमाइंदा मंत्री या विधायक सांसद या जिम्मेदार जिले के अधिकारी किसी ने भी धरना पर उपस्थित महिलाओं बच्चों एवं बेरोजगार मजदूरों की कोई सुध नहीं ली है। यह लोकतंत्र में जनता के मत का मखौल है और बनाए गए कानूनों को निष्फल करने का खुला खेल है। उत्तराखंड में सरकार एवं शासन के अधिकारियों में गठजोड़ है जो चल रहे धरने पर घट रही घटनाओं से स्पष्ट हो जाता है।
इसलिए किसान मजदूर संगठन सोसाइटी ने धरना स्थल पर मौजूद आंदोलनकारियों को समर्थन देकर विश्वास दिलाया की जनता भाजपा सरकार व अफसरों की मिलीभगत को समझ गई है और ऐसी संवेदनहीन लापरवाह तथा लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार को उत्तराखंड से सत्ता से बाहर कर देने का समय आ गया है। यही कारण है कि जनता भाजपा का विरोध कर रही है और 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना बना चुकी है। आंदोलनकारियों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए किसान मजदूर संगठन सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठ पाल, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह धीमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद पाल, जिला संगठन मंत्री नाथीराम, जिला महासचिव अरुण कुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष शशि पुंडीर, अध्यक्ष विधानसभा रुड़की दुष्यंत महारथी, अध्यक्ष पिरान कलियर अनुज कुमार वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्थापक सदस्य आमिर एडवोकेट गौरव कुमार धीमान, एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष मोहन सैनी जिला संगठन मंत्री शौकीन, योगेंद्र सैनी आदि ने सहयोग दिया जिन के सहयोग से आज सहायता उपलब्ध कराई गई और धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारिया आदि भी उपस्थित रहे तथा किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता के लिए आंदोलन के संचालक महिपाल सिंह रावत धरना स्थल पर मौजूद सभी आंदोलनकारियों ने किसान मजदूर संगठन सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा