Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओं ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा भाजपा कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

मनोज सैनी

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पर्वतन निदेशालय द्वारा पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी के विरोध में चन्द्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा जब भी कोई चुनाव आता है तभी ईडी और सीबीआई हरकत में आ जाता है। हिमाचल में आप का जनाधार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जिसे भाजपा पचा नही पा रही है। भाजपा को हिमाचल चुनाव में हार का डर सता रहा है क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज है इसलिए बीजेपी ईडी का सहारा लेकर हिमाचल चुनाव को प्रभावित करने में लगी है। सत्येंद्र जैन पर 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है जिसपर ईडी समेत तमाम जांच एजेंसियों की जांच में अबतक कुछ नही मिल पाया। कई बार उनसे पूछताछ हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी सरकारी जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है।

पार्टी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि पिछले 10 सालों में आप की दो राज्यो में सरकार और आप की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह तिलमिला गयी है। इसलिए आप के मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके सरकारी एजेंसियों का सहारा लेकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है यह कोई पहला मामला नही है इससे पूर्व भी अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में दो बार सीबीआई की रेड पड़ चुकी है परंतु कुछ भी हाथ नही लगा। इस बार भी सत्येंद्र जैन वापिस आएंगे। बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुयोग कर अपने विरोधियों को धमकाने का प्रयास करती है परंतु आप कार्यकर्ता ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नही है। जनता सब समझती है। आप नेता अनिल सती ने कहा कि जिस तरह बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुयोग करती है ये बात किसी से छुपी नही है। ऐसी एक नही हज़ारों ऐसी घटना है जब बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक द्वेष के कारण अपने विरोधियों पर ऐसी कार्यवाही की हो। 8 साल से ईडी और सीबीआई जांच कर रही है परंतु अभीतक कोई साक्ष्य नही दे पाई और न ही गिरफ्तार कर पाई अब जब पांच राज्यों में चुनाव आ गए और बीजेपी को हार का डर सताने लगा है तब आनन फानन में ईडी पूछताछ के बहाने सत्येंद्र जैन को बुलाती है और फिर गिरफ्तार कर लेती है। यही भाजपा का चाल ,चरित्र और चेहरा है। आज भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर देश की सर्वोच्च एजेंसियों का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक महत्वकांशाओ के पूर्ति में लगी है।
पूर्व प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों के सहारे लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिस तरह सत्येंद्र जैन को पूछताछ के बहाने बुलाकर बिना साक्ष्य गिरफ़्तार करना बीजेपी की राजनीतिक द्वेष की भावना को दर्शाता है।
प्रदर्शन करने वालो में हेमा भण्डारी, संजय सैनी, अनिल सती, संजू नारंग, यशपाल सिंह चौहान, पूर्व प्रत्याशी ममता सिंह, रेखा देवी , किरण कुमार दुबे, अकरम कांच वाले, मयंक गुप्ता, अंशल शर्मा, वसीम आलम, शमशाद, अशोक कुमार, शिव कुमार, खालिद हसन, बिरम पाल सिंह, टिंकू, पवन बर्मन, प्रवीण कुमार, श्रवण गुप्ता, निर्माण सैनी , खलील राणा,अमनदीप , निर्माण सैनी, दीपक कुमार, कमल कुमार, विधा सागर, संगम, अक्षय सैनी, संदीप कुमार, तेजस्वी, संजय गौतम, गुलशन, अमन सकलानी,चांद सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!