Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नायक नहीं नायिका: दौलतपुर (हरिद्वार) की बेटी बनेगी उत्तराखण्ड की मुख्यमंत्री

हर्ष सैनी
हरिद्वार। आप सभी ने बॉलीवुड फिल्म नायक जरूर देखी होगी उसमें अनिल कपूर 24 घंटे के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने थे और इन 24 घंटों में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा दिया था। बरहाल ये बात फिल्मी हैं लेकिन अब एक हकीकत से आपको रूबरू करा देते हैं। वो ये की हरिद्वार की बेटी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। इस निर्देश को स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री बनने के साथ ही विधानसभा भवन में बाल विधानसभा का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें एक दर्जन विभाग अपने विभागों का लेखा-जोखा पेश करेंगे। इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को बालिका दिवस है इस मौके पर सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाएगी। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इसको लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। सृष्ति गोस्वामी ब्लॉक बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। साल 2018 में बाल विधायकों की तरफ से उनका चयन किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!