Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्यम ऑटो के श्रमिकों का 5वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन: श्रमिकों ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो होगा आमरण अनशन

अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों का परिवार सहित क्रमिक अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा। जिलाधिकारी कार्यालय पर श्रीमती शांति देवी, मीनू देवी, कविता देवी, निधि, रेखा देवी आदि महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठी थी। वही रोशनाबाद चौक पर राहुल, पंकज, संजीव, बलवंत, मधुसूदन एवं शिवालिक चौक पर नरेंद्र पाल, शिव कुमार, गौरव मोहन, नित्यानंद तथा राजा बिस्कुट चौक पर राजकुमार, संतोष, अनुज कुमार, रामनरेश व धीरज क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। आन्दोलनरत श्रमिकों को कई संगठनों का समर्थन हो रहा है।

श्रमिकों का कहना है कि शासन प्रशासन श्रम विभाग की मिलीभगत घूसखोरी को छुपाने के लिए कोर्ट का बहाना कर रहा है और अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम श्रमिक आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। क्रमिक अनशन में इंटक महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू रानी, मोनिक धवन, इंकलाबी मजदूर केंद्र से राजू, पंकज एवं रंजना तथा श्रमिक ग्रहणीयों में कुसुम, सुनीता राणा, हेमा रावत, दीपा पाठक, मीरा देवी, शांति देवी उपस्थित रहे। सुबह जैसे ही 9:00 बजे सभी महिलाएं डीएम कार्यालय के अंदर धरना स्थल पर जा रहे थे वहां पर उपस्थित होमगार्ड एवं पुलिस कर्मियों द्वारा गेट को बंद कर दिया गया एवं श्रमिक महिलाओं को अंदर नहीं आने दिया गया पीड़ित महिलाओं ने वहीं पर दरी बिछाकर जोश आक्रोश के साथ धरने पर बैठ गई। काफी नोकझोंक होने के बाद महिलाओं ने गेट पर ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को एवं उनकी माताओं को मुकदमे के लिए धमकी दी गई। जिससे कि पीड़ित परिवार और गुस्से में गेट के आगे धरने पर बैठ गए। पीड़ित श्रमिकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम यहां से धरने पर से नहीं हटेंगे।

Share
error: Content is protected !!