अरुण सैनी
हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की कम्पोनेंट सत्यम ऑटो से 2017 में निकाले गये कर्मचारियों की पुनः बहाली की मांग को लेकर निष्कासित कर्मचारियों के परिजनों का क्रमिक अनशन आज 8वें दिन भी जारी रहा।
गौर करने वाली बात यह है कि सिडकुल के चारों कोनों पर चले रहे क्रमिक अनशन पर निष्कासित कर्मचारियों के परिजनों जिसमें महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है भरी आंधी, तूफान और बरसात के उनके हौंसले नहीं डिगे। आज भी हरिद्वार में आंधी, तूफान और बारिश में भीगती हुई महिलाएं और बच्चे क्रमिक अनशन पर डटे हुए थे एयर क्रमिक अनशन के दौरान मुख्यमंत्री, सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और अपनी बात अंधे गूंगे हो चुके सिस्टम को सुनाना चाह रहे थे।
बताते चलें कि कम्पनी में अपनी बहाली को लेकर सत्यम ऑटो से निष्कासित लगभग 300 कर्मचारियों के परिवार पिछले 8 दिन से सिडकुल के चारों कोनों पर अपने परिवार सहित क्रमिक अनशन पर बैठे है लेकिन न तो जिला प्रशासन और न न सरकार में बैठे सत्ताधारी उनकी आवाज को सुन रहे हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।