
अरुण सैनी
हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की कम्पोनेंट सत्यम ऑटो से 2017 में निकाले गये कर्मचारियों की पुनः बहाली की मांग को लेकर निष्कासित कर्मचारियों के परिजनों का क्रमिक अनशन आज 8वें दिन भी जारी रहा।
गौर करने वाली बात यह है कि सिडकुल के चारों कोनों पर चले रहे क्रमिक अनशन पर निष्कासित कर्मचारियों के परिजनों जिसमें महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है भरी आंधी, तूफान और बरसात के उनके हौंसले नहीं डिगे। आज भी हरिद्वार में आंधी, तूफान और बारिश में भीगती हुई महिलाएं और बच्चे क्रमिक अनशन पर डटे हुए थे एयर क्रमिक अनशन के दौरान मुख्यमंत्री, सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और अपनी बात अंधे गूंगे हो चुके सिस्टम को सुनाना चाह रहे थे।
बताते चलें कि कम्पनी में अपनी बहाली को लेकर सत्यम ऑटो से निष्कासित लगभग 300 कर्मचारियों के परिवार पिछले 8 दिन से सिडकुल के चारों कोनों पर अपने परिवार सहित क्रमिक अनशन पर बैठे है लेकिन न तो जिला प्रशासन और न न सरकार में बैठे सत्ताधारी उनकी आवाज को सुन रहे हैं।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।