
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद के पिरान कलियर क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलियर के एक गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जा रहे एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन लोगों के तानों से परेशान होकर युवती ने खुद भी जहर खा लिया है और वह भी सूटकेस में शव रखकर गंग नहर में फेंकने के बाद खुद भी कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक युवक स्कूटी में एक सूटकेस और युवती को लेकर मरगूवपुर गेस्ट हाउस में आया। वापस जाते समय युवक सिर्फ सूटकेस लेकर जा रहा था तो तभी गेस्ट हाउस में मौजूद कर्मचारियों व संचालको को युवक को घबराया देख शक हुआ जब उन्होंने युवक से पूछताछ की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। युवक को पकड़कर जब उसका सूटकेस खोला तो सूटकेस के अंदर अर्द्धनग्न युवती का शव था। शव देख सब हैरान हो गए और तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जिस पर युवक ने बताया कि उसका कई साल से युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहल्ले के लोगों को भी इस बात की जानकारी थी हालांकि इस बात को लेकर युवती को तंज में कसते थे। जिससे वह काफ़ी परेशान थी इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली। युवक ने बताया कि गेस्ट हाउस में पहुंचने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था और गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई और वह उसका शव सूटकेस में बंद कर गंग नहर में फेंकने जा रहा था और वह भी गंग नहर में कूदने वाला था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।