Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

समन्वय बैठक: व्यापारी अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियों को जागरूक करें, मास्क नहीं तो सामान नहीं

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था और कोविड-19 गाइडलाइन के पालन को लेकर आज थाना कोतवाली ज्वालापुर में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय बनाकर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर रहा इस दौरान एसपी सिटी ने व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने व्यापारियों से सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में शारीरिक दूरी और मास्क जैसे सुरक्षा नियमों का पालन कराए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा के व्यापारी अपने अपने क्षेत्र के व्यापारियों को प्रेरित और जागरूक करें कि मास्क नहीं तो सामान नहीं दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने इस मौके पर अपनी ओर से सुझाव देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों में चोर उचक्को और उठाई गिरोह की संख्या बढ़ जाती है ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस की पूरे दिन बाजारों में तैनाती सिविल ड्रेस कोड में की जाए। इसके साथ ही शहर में आग लगने जैसी कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो इसके लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां शहर के तीनों तरफ हर समय मौजूद रहे इसकी अति आवश्यक व्यवस्था किया जाना जरूरी है।

साथ ही बाजारों में जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस की पार्किंग व्यवस्था मजबूत हो आदि प्रमुख बातों को सुझाव के साथ एसपी सिटी के सामने अपनी ओर से कहीं बैठक में अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें व्यापारियों नेअपनी ओर से पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों को कोविड-19 के बैनर और स्टीकर ओं को भी दुकानों पर लगाने के लिए दिए गए बैठक में सीओ सिटी डॉक्टर विशाखा अशोक, थाना कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, शहर व्यापार मंडल के महामंत्री विकी तनेजा, प्रवीण कुमार, ओमप्रकाश विरमानी, राजकुमार, देवगंगा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक, व्यापारी नेता राकेश मल्होत्रा, अरविंद मंगल, सुरेंद्र भटेजा, पंकज माटा, सोहेल अख्तर कुरैशी, हाजी बाबू नईम कुरैशी, यशवंत सिंह सैनी, अनुज सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!