Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

समाजवादी विचारक शुभम गिरी महाराज ने प्रो0 राम गोपाल को सौंपा मांगपत्र। लिखा नमामि गंगा घाट पर स्थापित हो स्व0 मुलायम सिंह जी की प्रतिमा

ब्यूरो

हरिद्वार। समाजवादी विचारक महंत शुभम गिरी महाराज ने सपा के प्रमुख महासचिव व राज्य सभा सांसद से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। मांगपत्र में शुभम गिरी महाराज ने लिखा की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देश के पूर्व रक्षा मंत्री समाजवादी पार्टी संस्थापक/संरक्षक श्रद्धेय स्व० मुलायम सिंह यादव जी का दिनांक 10 अक्टूबर को निधन हो गया है, सनातन निति के अनुसार पतित पावनी माँ गंगा जी में दिनांक 17 अक्टूबर, सोमवार को नेता जी की अस्थियां कुम्भ नगरी हरिद्वार नमामि गंगे चण्डी घाट में प्रवाहित की गयी, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा नेता जी के नाम के चार वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि उस घाट में माननीय नेता जी की एक प्रतिमा लगायी जाये।

नमामि गंगे घाट, केन्द्र सरकार के अधीन है और उसका संचालन नमामि गंगे घाट देहरादून से और नई दिल्ली से किया जाता है और घाट बनाने की जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने नमामि गंगे घाट को दी है और आपसे अनुरोध है कि माननीय केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार को एक पत्र लिखकर नमामि चण्डी घाट में नेता जी की प्रतिमा लगाने की मांग की जाये, क्योंकि नेता जी का हरिद्वार के प्रति बहुत लगाव रहा है और हरिद्वार में अधिक विकास कार्य किये है। इसलिए मान्यवर से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान पर मान्य नेता जी की प्रतिमा लगाये जाने के आदेश पारित करवाने की कृपा करें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!