सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कोरोना काल में सेवा कार्यो में जुटे समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने निर्मला छावनी, इंडस्ट्रियल एरिया और आवास विकास में गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में गरीब, मजदूर वर्ग को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार पालने वाले गरीब काम नहीं मिलने की वजह से परिवार के लिए भोजन तक नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में गरीब जरूरतमंदों परिवारों की मदद के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गरीब जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, चाय पत्ती आदि की किट वितरित की जा रही है। अब तक सैकड़ों परिवारों की मदद की गयी है। कोविड क्रफ्यू जारी रहने तक अभियान निरंतर जारी रहेगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि परस्पर सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। सभी को गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। गरीबों की सेवा व भूखे को भोजन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा धर्म है। सभी को इसका पालन करना चाहिए। इस दौरान यश लालवानी, विक्रम सिंह नाचीज, अमित, स्वामी गंगानंद, आशीष मेहता, हितेश, रंजन चतुर्वेदी आदि ने राशन किट वितरण करने में सहयोग किया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।