![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2022/04/1650034636233.jpg)
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। स्नातक की एक छात्रा के सहपाठी द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसको व्हाट्सएप करने तथा अलग—अलग नम्बरों से कॉल कर परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने श्यामपुर थाने में आरोपी सहपाठी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और छात्रा से उसकी पहचान एक साल पूर्व हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि वह इग्नू से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों का एक ग्रुप बनाया गया था और इस ग्रुप में रोशन कुमार पुत्र अनिल प्रसाद निवासी नवादिया तूर गांव नालंदा बिहार हाल निवासी कनखल हरिद्वार भी शामिल था, जिसकी ग्रुप के जरिए ही जान पहचान हो गईं। परीक्षा के दौरान उसने सेंटर के बाहर अपना बैग उसे पकड़ने के लिए दिया था और वह सेंटर में किसी काम से गयी थी। बैग में उसका मोबाइल फोन भी था। एक सप्ताह पूर्व उसके व्हाट्सएप पर उसका फोटो एडिट कर अश्लील रूप बनाकर भेजा गया। व्हाट्सएप पर अपना अश्लीलता भरा फोटो देखकर हैरान रह गयी। जिसके बाद में उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगी। कॉल करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि सहपाठी रोशन कुमार था, जिसने उसके मोबाइल से फोटो निकालकर एडिट कर उसके व्हाट्सएप पर भेजा था। रोशन कुमार उसको कॉल करके भी परेशान करने लगा। जिसका पीड़ित छात्रा ने विरोध भी किया और फोटो को डिलिट करने को कहा तो आरोपी ने उसको धमकाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीडिता से आरोपी की पहचान एक साल पूर्व ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हुई थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल कनखल से अपने घर बिहार चला गया है। पुलिस छात्रा को कॉल करने वाले अलग-अलग नंबरों की आईडी निकलवाई जा रही है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।