Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

साइबर सेल की तत्परता से वापस लौटे पीड़ित के एक लाख रूपये

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के पास किसी अनजान नंबर ने रिश्तेदार बनकर उनके बैंक अकाउंट से 1 लाख की रकम पेटीएम के जरिये उड़ा दी। पीड़ित ने रकम बैंक अकाउंट से निकलने की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचित किया। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पेटीएम नोडल अधिकारी से संपर्क कर रकम को होल्ड में डलवा कर ट्रांसफर होने से रुकवा दिया और वापस पीड़ित के बैंक के अकाउंट में डलवाया गया। साइबर सेल प्रभारी की तत्परता से एक लाख की ठगी करने में आरोपी सफल नहीं हो पाया। ठगी करने वाले के विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।
रानीपुर कोतवाली अंतर्गत शिवालिक नगर में रहने वाले राजेंद्र बडोनी के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई और उसने अपने को रिश्तेदार बताते हुए कुछ पैसों की जरूरत बताई। दूर का रिश्ता होने की वजह बडोनी को समझ में नहीं आया। आखिर उन्होंने अपने बैंक अकाउंट का नंबर उन्हें दे दिया और फोन करने वाले ने पेटीएम के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर ली। बैंक से रकम निकलने का मैसेज आने पर राजेंद्र बड़ौनी के कान खड़े हो गए और तत्काल बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो उसने बताया कि रकम पेटीएम के माध्यम से निकाली गई है। बैंक मैनेजर से जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के पास भेजा। साइबर सेल प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित से जानकारी लेने के बाद पेटीएम के नोडल अधिकारी से संपर्क कर पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर की गई एक लाख की रकम को ओल्ड में डलवा कर वापस पीड़ित के बैंक खाते में डलवाने की प्रक्रिया की गई। पीड़ित राजेंद्र बडोनी ने बैंक खाते से निकाली गई एक लाख की रकम वापस मिल जाने पर राहत की सांस ली और पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित से ठगी गई रकम वापस करवा दी गई है। अब ठगी करने वाले की तलाश की जा रही है ताकि भविष्य में वह किसी दूसरे को अपना शिकार न बना सके।

Share
error: Content is protected !!