Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

साधु संतो ने बोला वर्तमान सांसद निशंक पर हमला। कहा हरिद्वार का दुर्भाग्य है की निशंक जैसा व्यक्ति यहां का 2 बार सांसद बना। हरिद्वार से संत समाज के व्यक्ति को सांसद बनाने की मांग।

मनोज सैनी
हरिद्वार। साधु संतो की नगरी धर्मनगरी हरिद्वार में आज भारत साधु समाज के अध्यक्ष सत्यव्रतानंद और हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार का सांसद एक संत होना चाहिए, उन्होंने सभी पार्टियों से आग्रह किया कि सभी पार्टियां किसी न किसी संत को ही अपना टिकट दे जिससे कि धर्मनगरी में धर्म की रक्षा की सके।

प्रबोधानंद ने हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हरिद्वार का दुर्भाग्य है की वे हरिद्वार से दो बार सांसद रहे। हरिद्वार के वर्तमान सांसद हरिद्वार से हमेशा गायब रहते हैं उन्होंने हरिद्वार में कोई कार्य नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया की निशंक के भूमाफियों से संबंध है। उन्होंने कहा यह हिंदू का तीर्थस्थान है और गैर हिन्दू जिस तरह से यहां बढ़ते जा रहे हैं वो एक चिंता का विषय है। वहीं सत्यव्रतानंद ने कहा कि सारा साधु समाज अबकी बार चाहेगा कि यहां से संत ही सांसद बने।
प्रेस वार्ता कर रहे साधु-संतों ने ये भी चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक दल संत को टिकट नहीं देते हैं तो सभी संत मिलकर अपने किसी कैंडिडेट को चुनकर निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार में साधु संतों के कई धड़े किसी संत को लोकसभा टिकट देने की मांग कर रहे थे लेकिन अब यह मांग खुलकर सामने आ गई है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!