क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल, हरिद्वार में एक बार फिर दो साल से युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा गर्भवती होने पर शादी से साफ इंकार करते हुए गर्भ गिराने को लेकर मारपीट कर जान से मारने धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने सिडकुल थाना ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मूलतः यूपी हाल सिडकुल क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि वह सिडकुल स्थित कम्पनी में काम करती है। इसी दौरान सिडकुल स्थित कम्पनी में कार्यरत एक युवक अरूण पुत्र राजबीर सिंह निवासी गोसगढ गंगोह सहारनपुर यूपी हाल सिड़कुल हरिद्वार से दो साल पूर्व जान पहचान हुई थी। आरोप हैं कि अरूण ने उसको अपने प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। जब उसने अरूण से शादी के लिए बोला तो उसने बहाने बना कर टाल मटोल करता रहा। इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी, जिसकी जानकारी उसने अरूण को देते हुए शादी का दबाब डाला। आरोप हैं कि 21 जुलाई 22 को अरूण ने उससे शादी करने से साफ इंकार करते हुए दवा लेकर गर्भ गिराने का दबाब डाला। जिसका विरोध करने पर अरूण ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप हैं कि अरूण ने मामले की शिकायत पुलिस से करने पर भी उसको जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।