
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों और हरिद्वार में आज हुई बारिश से उत्तरी हरिद्वार की सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गयी। बाढ़ इतनी भयंकर थी कि नदी के आस पास खड़े वाहन भी बाढ़ की चपेट में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिये लोग आए हुए थे जिन्होंने अपनी कार सुखी नदी के किनारे लगा दी।
पहाड़ों व हरिद्वार में आज सुबह हुई बारिश से अचानक सुखी नदी में बाढ़ आ गयी और नदी के किनारे खड़ी कार भी बाढ़ की चपेट में आ गयी। मगर बाढ़ में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन ने आस पास के लोगों से अपील की है कि वह नदी के आस पास कतई न जायें।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।