
मनोज सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल हरिद्वार में आयोजित किए गए सुरक्षा पखवाड़ा का समापन एक गरिमामय समारोह के साथ हुआ। इस वर्ष के सुरक्षा पखवाड़े का विषय था “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें”। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चंद्र झा ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि एक विश्व स्तरीय औद्योगिक संस्थान होने के नाते हमें अपनी सुरक्षा व्यवस्था को भी विश्व स्तरीय बनाए रखना होगा। उन्होंने सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की जिससे शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। महाप्रबंधक (वेक्स, टीबीएम, एनबीएस) श्री नवीन कौल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुये कार्य करना चाहिये। अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचएसई) श्री अनिल कुमार कटारिया ने हीप इकाई में सुरक्षा एवं पर्यावरण से सम्बंधित कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
समारोह में सुरक्षा पखवाडा एवं सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेट श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी, बीएचईएल कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री नारायण कुमार, सुनील कुमार साहू, सुधीर कुमार सिंह, पीयूष कुमार पाल, सिद्धार्थ कुमार एवं महर्षि कुमार का अहम योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य सुरक्षा अधिकारी (हीप) श्री राहुल कुमार द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन उप अभियंता श्री दीन दयाल ने किया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।