Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सैक्स रैकेट चला रहे होटल स्वामी सहित महिला गिरफ्तार, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
रूद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए होटल मालिक सहित एक युवती को गिरफ्तार किया है। ट्रैफिकिंग सेल की कार्यवाही के समय होटल के कमरे में युवती के साथ मौजूद एक ग्राहक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य प्रभारी को सूचना मिली कि ग्रीन प्लाई के सामने होटल एनकेए मसाज सेंटर का स्वामी नितई सरकार अपने होटल में काफी समय से अनैतिक धंधा कर रहा है। वह बाहर से युवतियों को बुलाकर होटल में ग्राहकों को उपलब्ध कराता है और उसने एक युवती बाहरी राज्य की भी अपने होटल में रखी है जिससे दिन-रात धंधा कराता है और आये दिन सिडकुल में काम करने वाले मजदूरों और युवकों की वहां भीड़ लगी रहती है। सूचना पर ट्रैफिकिंग सेल की पर प्रभारी अपने सहकर्मियों के साथ होटल पर पहुंचे तो होटल के गेट के अंदर सीड़ियों के पास एक व्यत्तिफ खड़ा अपने मोबाइल पर लगा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा पूछताछ में उसने अपना नाम नितई सरकार पुत्र सुधीर सरकार नि0 कौशल गंज बिलासपुर, जिला रामपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके जेब से एक हजार रूपये नगद और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल का वाट्सएप खोलने पर उसमें कई युवतियों की फोटो भेजकर पैसों की मांग की गयी थी। होटल के कमरों के बारे में पूछने पर नितई ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने बताया कि होटल में सारे कमरे खाली हैं कोई भी नहीं ठहरा है। जब दूसरी मंजिल में जाकर देखा तो कमरा नं0 101 व 102 में बाहर से कुंडा लगा था। जब ट्रैफिकिंग सेल की टीम कुंडा खोल कर अंदर चेक कर ही रहे थे तो कमरा नं0 103 में अंदर से एक व्यक्ति दरवाजा खोलकर सीढ़ियां की ओर भाग गया। कमरा नं 103 में जाकर देखा तो एक महिला दरवाजे के कोने में छिप कर अर्धनग्न अवस्था में थी। उसने खुद को खजूरी पूरबा मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी बताया। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी। पकड़ी गयी युवती ने बताया कि वह होटल के मालिक नितई सरकार के साथ मिलकर अनैतिक धंधा करती है। नितई सरकार होटल में ग्राहकों को बुलाता है अनैतिक कार्य का आधा आधा हिस्सा रखते हैं । नितई सरकार ने उसे होटल में ही कमरा दे कर रखा है। युवती ने बताया कि ग्राहक अभी अभी कमरे में आया था जिसे नितई सरकार ने भेजा था उसने उसे 500 रूपये अनैतिक कार्य के दिए थे। फरार हुआ ग्राहक कौन था उसका नाम पता वह नहीं जानती। नितई सरकार ने पूछताछ में बताया कि होटल में ग्राहकों की मांग पर वह युवतियां उपलब्ध कराता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!