
मनोज सैनी
हरिद्वार। सैनी आश्रम ज्वालापुर, हरिद्वार में आज 73 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सैनी सभा(सैनी आश्रम)अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने ध्वजारोहण कर सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी साथियों ने राष्ट्रीय गान गाकर देश के शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति के नारे लगाये। तत्पश्चात सैनी आश्रम के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंत्री प्रमोद सैनी ने सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में शिक्षा विद मा0 जगपाल सैनी, सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी, मनोज सैनी, ज्वालापुर मंडी समिति के अध्यक्ष शेषराज सैनी, जिला पंचायत सदस्य विजय सैनी, प्रधान यशवीर सैनी, मगन सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष रविपाल सैनी, जगपाल सैनी, वेदव्रत सैनी, विजयपाल सैनी, आय व्यय निरीक्षक समय सिंह सैनी, नवीन कुमार सैनी, धूम सिंह सैनी, धनंजय सैनी, आशीष सैनी, हर्षित सैनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शेष राज सैनी को ज्वालापुर मंडी समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी को अध्यक्ष आदेश सैनी व उनकी टीम ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।