सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर्व पर आज देश भर के विभिन्न राज्यों से आए गंगा भक्तों ने हरिद्वार हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड सहित अनेक गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु भक्तों ने अपने पितरों के निमित्त पिंड दान तर्पण आदि कर्म करते हुए उनके मोक्ष की प्रार्थना की। वहीं स्थानीय लोगों और बाहर से आए श्रद्धालु भक्तों ने इस बार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गंगा स्नान एवं अन्य धार्मिक कर्मकांड संपन्न किए। सोमवार को सोमवती अमावस्या स्नान के दिन आज सुबह से ही हर की पौड़ी सहित गंगा के अनेक घाटों जिनमें कुशा घाट, हनुमान घाट, श्रवण नाथ, रामघाट एवं सर्वानंद घाट, विष्णु घाट आदि अनेक घाटों पर गंगा भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। वहीं इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टरों में बाटा गया था जिसके बाद जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में तमाम श्रद्धालु भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर गंगा स्नान का पुण्य अर्जित किया। वहीं स्नान के बाद हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने पितरों के निमित्त उनकी स्मृति में पिंड दान, श्राद्ध तर्पण, हवन आदि का कार्य संपन्न किया। इस मौके पर यजमानों ने अपने अपने तीर्थ पुरोहितों की गद्दियों पर जाकर उन्हें अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा अर्पण की। वहीं हजारों लोगों ने नारायणी शिला मंदिर जाकर भी अपने पितरों की याद में पिंड दान आदि का कार्य श्रद्धा अनुसार संपन्न किया। शाम के समय हर की पौड़ी पर बाहर से आए श्रद्धालु भक्तों ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर आरती दर्शन का पुण्य प्राप्त किया।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।