
मनोज सैनी
हरिद्वार। लड़कियों व महिलाओं की दलाली व उनका शोषण करने के लिए हरिद्वार के एक तथाकथित नेता ने मानवाधिकार, हिन्दू धर्म व भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर दर्जनों संगठनों की दुकान खोल रखी है। सोशल मीडिया पर नेता जी ऐसा रॉब दिखाते हुए वीडियो और फ़ोटो डालते है जैसे हिंदुओं व समाज का ठेका इन्होंने ही ले रखा हो। इतना ही नहीं नेता जी अपनी हवस पूरी करने के लिये लड़कियों को मंचों पर सम्मान व संगठनों में पद भी बांटते हैं। नेता जी ने संगठन के नाम पर महिलाओं की दलाली करने के लिये देहरादून से दिल्ली व कोलकाता तक अपना जाल फैला रखा है। पहले ये नेता जी उत्तराखंड के सत्ताधारियों के आगे पीछे भी घूमते नजर आते थे लेकिन समय बदला और नेता जी ने महिलाओं की दलाली शुरू कर दी। आजकल नेता जी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट काफी चर्चाओं में है। हरिद्वार के यह नेता जी महिलाओं और लड़कियों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद उन्हें सम्मानित करने की बात भी चैट में खुद बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरक हो रही चैट में वह सम्मानित करने से पहले महिलाओं और युवतियों को अपने होटल के कमरों में बुलाते थे जिसके बाद वे उनसे शारीरिक संबंध बनाते थे और उन महिलाओं को किसी भी कार्यक्रम में सम्मानित कर देते है। नेताजी खुद ही वायरल चैट में ऐसे सनसनीखेज खुलासे कर रहे हैं। नेता जी का मामला तब खुला जब एक युवती ने नेताजी के होटल के कमरे में जाने से इंकार कर दिया और नेताजी लगातार होटल के कमरे में पहुंचने का दबाव बनाते रहे। इतना ही नहीं वे वायरल चैट में महिलाओं से अभद्र भाषा में गंदी गंदी गालियां भी दे रहे हैं। नेताजी वैसे तो सोशल मीडिया में मानवाधिकार संगठनों के नाम पर महिलाओं का उत्थान करने का दावा करते हैं मगर हकीकत में नेता जी महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। नेताजी जी ने अब हिंदू धर्म के नाम पर एक संगठन खड़ा कर लिया है जिसमें वे महिलाओं की दलाली करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने की बात भी वायरल चैट में कर रहे हैं। हिन्दू धर्म के नाम और बने इस संगठन से वे हिन्दुओं के हितैषी होने का दावा भी करते है मगर वास्तविकता यह है कि वह सिर्फ अपनी हवस व महिलाओं की दलाली करने का काम भी इसी संगठन की आड़ में कर रहे है। संगठन में शामिल होने वाली महिलाओं व पुरुषों को जब नेता जी की वायरल हो रही चैट से सच्चाई मालूम हुई तो उनमें संगठन से इस्तीफा व अलग होने की होड़ लग गयी है। उत्तरी हरिद्वार में रहने वाले ये नेता जी तिवारी सरकार के एक तेज तर्रार विधायक के करीबी भी रहे हैं और अब विधान सभा चुनाव लड़ने का भी मन बना रहे थे। वैसे नेता जी सोशल मीडिया पर अपनी महंगी गाड़ियों और आलीशान होटलों में बड़े बड़े सोफों पर बैठकर साइड में बॉडीगॉर्ड खड़े करकर फ़ोटो भी शेयर करते हैं। अभी तो नेता जी हिन्दुओं के हितैषी होने की बात कर हिदुओं के नाम पर एक संगठन भी खड़ा कर दिया था लेकिन वायरल चैट के अनुसार वह हिंदूवादी संगठन भी नेता जी की हवस मिटाने व दलाली करने के काम ही आ रहा है। अब देखना है कि वायरल हो रही चैट पर पुलिस प्रशासन स्वयं ही कोई कार्यवाही करता है या नहीं।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।