
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। आगरा में अवैध तरीके से स्वामी रामदेव की फोटो लगाकर ऑनलाइन अश्लील पोर्न साईट पर सैक्स व लिंग वर्धक दवा बेचने वाली कम्पनी का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर पुलिस ने दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अवैध तरीके से कम्पनी चलाने वाले मालिक व पार्टनरों सहित सात लोग फरार है। जोकि आगरा में एक काॅलोनी में किराये का फ्लैट लेकर गौरख धंधे को संचालित कर रहे थे। कम्पनी मालिक ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड चुका है। पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किये गये आरोपियों को हरिद्वार लाकर उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है और अन्य सात फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिव्य योग मन्दिर पंतजलि फेस-01 बहादराबाद के अधिकृत प्रतिनिधि राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा ने 28 जुलाई 2021 को तहरीर देकर शिकायत की थी कि ऑनलाइनलाइन अश्लील पोर्न साईट पर अवैध तरीके से स्वामी रामदेव की फोटो लगाकर सेक्स व लिंग वर्धक दवा व तेल बेचने का विज्ञापन जारी कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसका जिम्मा कोतवाली रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा। पुलिस टीम ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए इलेक्ट्राॅनिक सर्विलांस की मदद ली और साईट पर दिये जा रहे मोबाइल नम्बरों की सीडीआर निकाल कर उनकी लोकेशन निकालते हुए मुखबिर की मदद से पुलिस टीम ने शुक्रवार को आगरा के सिंकदरा की निरव निंकुज काॅलोनी पफेस-01 स्थित एक काॅल सेंटर पर छापा मार कार्यवाही की गयी। जहां पर पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आकाश शर्मा पुत्र स्व0 किशन पाल निवासी आवास विकास काॅलोनी जगदीशपुरा आगरा और सतीश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी किशोरपुरा जगदीशपुर सिविल लाईन आगरा बताया। पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से छापेमारी के दौरान मौके से 2 लैपटाप चार्जर, 3 माउस, 2 स्टाम्प पफर्म, मोबाईल फोन, कम्पनी के कुल 60 की पैड, मोबाइल चार्जर, स्वामी रामदेव के अश्लील प्रिन्टेड फोटो विज्ञापन आदि बरामद किये। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कम्पनी स्वामी व पार्टनरों और सैल्समेन की जानकारी देते हुए उनके नामों का भी खुलासा किया है। जिनमें मालिक गजेन्द्र यादव पुत्र रामबीर निवासी बाईपुर सिंकदरा आगरा, सह मालिक उसका साला दिलीप यादव पुत्र कालीचरण निवासी कुंआखेडा ताजगंज आगरा, साले के रिश्तेदार राजेन्द्र यादव निवासी गांव अहीरा जाट रूणकत्ता आगरा, मालिक का भाई बाल किशन जोकि कम्पनी का सारा काम दिखता था। एजेंट बादल ठाकुर निवासी राधनगर सिंकदरा आगरा, पीयूष कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी गोपी नगर सिंकदरा आगरा और शरद शामिल है। स्थानीय पुलिस ने किराये पर फ्लैट लेकर चलायी जा रही कम्पनी को सीज कर दिया। कम्पनी का मालिक गांव बाईपुर में प्रधान का चुनाव भी लड चुका है। पुलिस गिरफ्तार किये दोनों आरोपियों को हरिद्वार लेकर पहुंची। जहां पर उनके खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब फरार कम्पनी मालिक, पार्टनर सहित सात लोगों की तलाश में जुट गयी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।