Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के व्यापारियों ने जिला प्रशासन के साथ कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर चलाया संयुक्त अभियान

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने एवं जागरूकता अपनाएं जाने को लेकर मां भागीरथी व्यापार मंडल हर की पैड़ी अपर रोड हरिद्वार पर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से व्यापारिक दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई। गाइडलाइन जानकारियों से लिखे गए पोस्टर लगाए गए। अभियान की शुरुआत नगर मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल के साथ शुरू की गई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की सरकार निरंतर कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रही है। वही अभी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए पूरे कुल क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी लिखे पोस्टर प्रत्येक दुकानों पर व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं।

जिससे आम जनमानस खुद ही संक्रमण से बच सके व दूसरों को भी जागरूक कर सके। इस मौके पर शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी व शहर महामंत्री राजीव पाराशर ने बताया कि प्रशासन के साथ व्यापारी गण कोविड-19 बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं। मास्क, सैनिटाइजर आवश्यक जानकारी लिखें। पोस्टर पूरे क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं। कुंभ को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल के साथ अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री राजीव पाराशर, जिला महामंत्री संजीव नैयर, युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, युवा शहर अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज व्यापार मंडल इकाई के महामंत्री संगीत मदान, धीरज पच भैया मोहन उपाध्याय, राजेश पुरी, आशीष बंसल, सनी सक्सेना, रजत जैन, राकेश खन्ना, सागर सक्सैना, सुनील गुप्ता एवं रितेश अग्रवाल शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!