Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार ग्रामीण में यदि कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी को उतारा तो होगा विद्रोह, उठाना पड़ेगा भारी खामियाजा

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधान सभा के होने वाले चुनावों के लिये कांग्रेस पार्टी की और से चयन समिति ने 21 दिसम्बर को जनपद हरिद्वार की सभी 11 सीटों के लिये सैनी आश्रम, ज्वालापुर में साक्षात्कार लिये। प्रत्येक सीट पर एक दर्जन से अधिक दावेदार थे। जनपद हरिद्वार की केवल एक विधानसभा सीट हरिद्वार ग्रामीण पर ऐसी स्थिति देखने को मिली जिस पर स्थानीय आवेदकों के अतिरिक्त प्रदेश के बाहर के लोगो ने भी जुगाड से आवेदन कर साक्षात्कार में सम्मलित हुए। इससे स्थानीय दावेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के कार्यकर्ता में भी बाहरी दावेदारो को लेकर काफी रोष है।

यदि कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय दावेदारों की उपेक्षा कर बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट दिया तो काग्रेस में विद्रोह हो सकता है। जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को अपने वाले चुनाव में हो सकता है। कई स्थानीय दावेदारों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पांच साल तक स्थानीय कांग्रेसी फसल को पानी व खाद देकर सींचते रहे और जब फसल अच्छी हो गई तो काटने वाले दराती फावडा लेकर बाहर से आ गये। कांग्रेस में यह नीति नहीं चलने देंगे और इस नीति का डटकर विरोध किया जायेगा।

Share
error: Content is protected !!