Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में अब एक और भाजपा पार्षद ने प्रचार कर रहे आप कार्यकर्ताओं की दी खुलेआम धमकी, आप ने कहा गिरते जनाधार से बौखलाई भाजपा

मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में स्थानीय विधायक मदन कौशिक और भाजपा के गिरते जनाधार के कारण अधिकतर भाजपाई बौखला गए है। भाजपा कार्यकर्ताओं की बौखलाहट इसी से जाहिर होती है जब आप कार्यकर्ताओं द्वारा लाल मन्दिर, ज्वालापुर में अपनी पार्टी की रीति नीतियों का प्रचार करते हुए भाजपा के स्थानीय पार्षद ने अपने समर्थकों के साथ आप नेत्री हेमा भण्डारी के साथ बदतमीजी की थी।

इससे पूर्व राजीव नगर, ज्वालापुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद ने भी अपने समर्थकों व असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस के सामने सड़क पर हंगामा खड़ा किया था। आज फिर नगर निगम के वार्ड नंबर 30 के पार्षद सचिन अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद सचिन अग्रवाल आप कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकी दे रहे है। असल में आप कार्यकर्ता फ्री बिजली देने का प्रचार कर रहे है। जब आप की टीम बैरागी कैम्प पहुंची तो पार्षद सचिन अग्रवाल भी वहां पहुच गये और आप कार्यकर्ताओं को गरियाने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दलों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों में हंगामा खड़ा करना भाजपा कार्यकर्ताओं की बौखलाहट को दर्शाता है। हिंदुस्तान में अभी तालिबानी शासन नहीं लोकतंत्र है और हर पार्टी व व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिस प्रकार का व्यवहार भाजपाई कर रहे है इस प्रकार का व्यवहार तालिबानियों द्वारा किया जाता है। पुलिस प्रशासन को चाहिये कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे जो खुलेआम धमकी देता हो। भाजपा पार्षदों द्वारा तालिबानियों की तरह किये जा रहे व्यवहार को लेकर आप नेत्री हेमा भंडारी ने कहा कि आप के बढ़ते जनाधार से भाजपाई बौखला गये है और धमकी देने वाले पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!