
मनोज सैनी
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार राकेश रावत के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में शहर क्षेत्र में निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर एवं सीपीयू हरिद्वार तथा रुड़की में निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार एवं सीपीयू रुड़की के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 29 वाहन चालकों, दुपहिया वाहन पर पिछली सवारी द्वारा हेलमेट धारण न करने पर 13 वाहन चालकों, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 28 वाहन चालकों, सीट बेल्ट धारण करने पर 44 वाहन चालकों तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 10 वाहन चालकों, ड्रंकन ड्राइव में 06 वाहन चालकों के विरुद्ध
कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 130 चालान किए गए तथा ₹63500 प्रशमन शुल्क वसूला गया एवं 86 ड्राइविंग लाइसेंस को 3 माह के लिए निलंबन हेतु आरटीओ हरिद्वार को प्रेषित किए गए।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।