Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर उमड़ी यात्रियों की भीड़। हर की पौड़ी सहित गंगा के अनेक घाटों पर लाखों लोगों ने किया गंगा स्नान।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। रविवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने को लेकर लाखों यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पड़ोसी राज्यों से आए लाखों तीर्थ श्रद्धालुओं ने आज ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा रविवार के दिन मां गंगा के जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए स्नान कर पुण्य अर्जित किया। गंगा स्नान के बाद यात्रियों ने मंदिरों में जाकर दान पुण्य कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। हरिद्वार में रविवार को सुबह तड़के से ही गंगा स्नान करने वाले गंगा भक्तों की भीड़ हर की पौड़ी पर उमड़ पड़ी। लाखों लोग आज ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने को लेकर हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड की ओर उमड़ पड़े।

इस दौरान हर की पौड़ी पर भारी भीड़ के चलते बाहर से आए श्रद्धालु यात्रियों ने हरिद्वार के कुशा घाट, हनुमान घाट, श्रवण नाथ घाट, गऊ घाट, रामघाट, विष्णु घाट, गोविंदघाट, प्रेम नगर आश्रम घाट, सर्वानंद घाट, कनखल दक्ष मंदिर आदि कई गंगा घाटों पर पहुंचकर आस्था एवं श्रद्धा की डुबकी लगाते हुए गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। अपने वाहनों से हरिद्वार आने वाले कई राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों की हरिद्वार देहरादून दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह से ही वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगने से जाम की स्थिति बनी रही। गंगा स्नान करने वालो मे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से आए गंगा भक्तों की सर्वाधिक भीड़ रही। इस दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यात्रियों ने सकुशल गंगा स्नान किया। वही हर की पौड़ी पर यात्रियों ने गंगा स्नान उपरांत भगवान सत्यनारायण की व्रत कथा सुनकर अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मणों को जल से भरा घड़ा छाता वस्त्र फल मीठा शरबत आदि दान दक्षिणा देकर ब्राह्मणों का आशीर्वाद लिया। शाम के समय हर की पौडी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा जी की आरती में शामिल होकर लाखों लोगों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!