मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के ऋषिकुल कॉलोनी में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद कि गयी हत्या पर महिला कांग्रेस में भी भारी आक्रोश देखने को मिला है। महिला कांग्रेस ने सीओ सिटी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए गुनहगारों की फांसी की मांग की है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” का नारा देकर सत्ता में आई थी लेकिन मोदी सरकार में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। देश में जब इस तरह के अपराध होते हैं तो माता पिता को वह न्याय नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए। जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि हरिद्वार की बेटी के गुनहगारों को फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। अपराधियों को फांसी होना चाहिए।विमला पांडेय ने कहा कि ऐसे मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं धर्मनगरी हरिद्वार को शर्मसार करने वाली हैं। ऐसी घटनाओं से हरिद्वार की छवि धूमिल हुई है। मगर आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अपराधी अभी भी पकड़ से बाहर है। महिला कांग्रेस की मांग है कि तुरंत बेटी के गुनहगारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पीड़ित परिवार से मिलकर महिला कांग्रेस ने कहा जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिल जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में सुषमा सहगल, गार्गी राय, बीना कपूर, किरण भाटिया, रूबी राय, मालती खस्टी बिष्ट, आशा बिष्ट, मीनू, शांति तिवारी, ममता आदि महिलाएं उपस्थित थी।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।