
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पतित पावनी श्री गंगा जी का जन्मोत्सव आज हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों एवं गंगा भक्तों के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर मनाया गया। विदित हो कि मां गंगा जी का जन्म वैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन हुआ था इसीलिए आज बुधवार को गंगा सप्तमी पर मां गंगा का जन्मोत्सव तीर्थ पुरोहितों एवं गंगा भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हर की पौड़ी पर पंचपुरी के तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारियों ने आज सपरिवार गंगा स्नान कर मां गंगा जी को दुग्ध अर्पित करते हुए उनकी भव्य आरती की वही तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा की ओर से भी मां गंगा जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। वही मध्यान्ह काल में गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर पंचायती धडा फिराहेडियान के तत्वाधान में हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का पूजन व अभिषेक वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर मां गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए उन्हें गंध अक्षत फल फूल नैवेद्य वस्त्र एवं श्रृंगार का सामान अर्पित करते हुए मां गंगा की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर पंचायती धडा फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, पंचायत धडा के मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, उमेश कौशिक, शिव कुमार भगत, अविनाश शुक्ला, प्रदीप निगारे, विपुल मिश्रौट, विजय प्रधान, दीपक बागडोलीए, बृजमोहन भगत आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।