
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग पर स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे 3 बार बन्द होने पर गम्भीर सवाल खड़े करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि ” #Breaking 🚨🚨क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी इस तथ्य का संज्ञान लेंगे कि हरिद्वार के अंदर स्ट्रांग रूम में लगे हुए सी.सी. टी.वी. कैमरे तीन बार अभी तक बंद हो चुके हैं। लोगों को पुख्ता तौर पर संदेह है कि राज्य सरकार की प्रतिष्ठा 1-2 मामलों में दांव पर लगी हुई है। इसलिए येन-केन प्राकरेण से चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। कम से कम चुनाव की निष्पक्षता को और इस तरीके से स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद होने लग जाएंगे वो भी एक बार कोई संयोग मान लिया जाएगा, मगर यह तीन-तीन बार ऐसा होना यह बहुत गंभीर संदेह को पैदा करता है।🚨🚨 Chief Electoral Officer, Uttarakhand Election Commission of India
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।