Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में सड़क पर खुलेआम अश्लील हरकतें करने वाली 4 महिलाओं को पुलिस ने धर दबोचा

मनोज सैनी

हरिद्वार। धर्मनगरी के कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे की सड़कों पर सरेआम आने जाने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों के साथ अश्लील हरकतें व अश्लील बातें कर रही 4 महिलाओं ज्योति पत्नी राम निवासी ललतारो पुल (उम्र 20 वर्ष), छोटी पत्नी महेन्द्र निवासी भूरना लक्सर हरिद्वार (उम्र 30 वर्ष), रेखा पत्नी गौरव सैनी जटवाडा पुल ज्वालापुर हरिद्वार (उम्र 30 वर्ष) व ज्योति पत्नि दीपू निवासी स्टेशन के पास ज्वालापुर हरिद्वार (उम्र 20 वर्ष) को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़कों पर आने जाने वाले यात्रियों व स्थानीय जनता के साथ हो रही अश्लील हरकतों से उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस में की थी। शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ व समझदारी से कार्य करते हुये मुखबिर खास की सूचना पाकर रेलवे स्टेशन गेट न0 3 के पास से अश्लील बातें एवं हरकतें करने पर 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई सभी महिलाओं के खिलाफ धारा 294 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार महिला अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। महिलाओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सन्तोष सेमवाल, म0का0 थापा, आंचल मनवाल, नन्दनी, का० प्रवीन कुकरेती, रमेश चौहान कोतवाली नगर हरिद्वार शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!