Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

मनोज सैनी
हरिद्वार। चुनाव प्रचार और मतदान संपन्न होने के पश्चात हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चुनाव में सहयोग किया। चुनाव प्रचार और मतदान की रणनीति बनाने के साथ प्रत्येक स्तर पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जिस प्रकार का सहयोग उन्हें मिला उससे वे सभी के आभारी हैं। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर संघर्ष किया और मतदाताओं तक कांग्रेस की रीति नीति को पहुंचाने में कामयाब रहे। विपक्षी दल द्वारा उनके प्रचार में व्यवधान डालने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं की एकजुटता और उत्साह ने उनके प्रयासों को कामयाब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से उन्हें प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं का समर्थन मिला। उन्हे पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के सार्थक परिणाम आएंगे। यदि वे निर्वाचित हुए तो धार्मिक मर्यादाओं के अनुरूप शहर का विकास किया जाएगा। युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करने के साथ व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे। शहर को नशा मुक्त रोजगार युक्त बनाना उनका संकल्प है। इस संकल्प को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमति अनिता शर्मा, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पुरूषोत्तम शर्मा, नितिन तेश्वर, नीरव साहू, ठाकुर रतन सिंह, संदीप गौड़, एडवोकेट अरविन्द शर्मा, एडवोकेट फुरकान अली, नईम कुरैशी, छम्मन पीरजी, अनीस पीरजी, रफी खान, सरफराज गौड़, गफ्फार सलमानी, पार्षद प्रतिनिधि शौकीन, संतोष चैहान, विमला पाण्डेय, संजय शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, दीपक जखमोला, वीरेंद्र श्रमिक, नितिन यादव, आकाश भाटी, राजेश लखेड़ा, छम्मा ठेकेदार, पार्वती नेगी, सुमन अग्रवाल, सरोज नेगी, कुलदीप त्यागी, प्रियांशु सैनी, राजेश बादल, वीरेंद्र भारद्वाज, त्रिपाल शर्मा, जगदीश प्रसाद, महेंद्र गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार, तरुण शर्मा, विशाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!