
मनोज सैनी
हरिद्वार। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी का अंबेडकर पार्क निकट अंबेडकर चौक टिबड़ी हरिद्वार में सफाई अभियान व देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद अम्बेडकर पार्क में सफाई की गई।
तत्पश्चात टिबड़ी से पुराने रानीपुर मोड़ तक देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई लायी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में हुई मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस भी बंधाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी, पुरुषोत्तम शर्मा, आकाश भाटी, नितिन तेश्वर, ओ पी चौहान, संजय शर्मा, रविश भटीजा, दीपक जखमोला आदि उपस्थित थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।