Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरीश रावत का भाजपा पर जबरदस्त हमला, कुम्भ मेले को लेकर उत्तराखण्ड वासियों को गलत आंकड़े परोस रही है भाजपा

मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुम्भ कार्यों को लेकर इस बार भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला है। बताते चले कि हरीश रावत लगातार कुम्भ व कुम्भ निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बार हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुम्भ मेले को लेकर भाजपा पर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि #कुंभ_मेले को लेकर #भाजपा क्यों #उत्तराखंड_वासियों को गलत आंकड़े परोस रही है! जब हमारी सिंगल इंजन की सरकार थी, वो भी भाजपा की #केंद्र_सरकार से चोट खाया हुआ इंजन था, लेकिन तब भी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये और आप डबल इंजन हैं, आप उतने रूपये भी कुंभ में खर्च नहीं कर पाये। आप एक काम बता दीजिये जो स्थाई प्रकृति का हो, जिसको आपने शुरू करवाया हो और आपने ही उसको पूरा करवाया हो? सबसे दुःख की बात यह है कि कुंभ क्षेत्र का आप विस्तार कर रहे थे या नहीं कर रहे थे! प्रश्न यह नहीं है, प्रश्न यह है कि यदि धन था, धन है तो बहादराबाद से श्यामपुर तक एलिवेटेड रोड या ब्रिज गंगा जी के ऊपर बनना चाहिये।ये ब्रिज यदि कभी सामान्य स्थिति में कुंभ आयोजित हुआ तो उस समय की आवश्यकता है। चण्डीघाट, चिल्ला ऋषिकेश आकस्मिक निकासी मार्ग का सुधार भी इसी समय संभव है। #मुख्यमंत्री जी दावा कर रहे हैं #हरिद्वार में शुद्ध पानी देने का यह कार्य मुनीकिरेती से हरिद्वार तक इंटरसेप्टर कैनाल बनाये बिना संभव नहीं है, मध्य हरिद्वार की जलभराव की समस्या का निदान भी इसी कैनाल के साथ है, जब तक इंटरसेप्टर कैनाल नहीं बनेगी और उसके जरिये आप सारे नालियों के पानी को रानी रौ तक नहीं ले जाएंगे और उससे आगे घाट क्षेत्र में नहीं लेकर के जाएंगे, तो आपका विशुद्ध पानी देने का जो वादा है वो कभी पूरा नहीं होगा, खैर देवप्रयाग तो आपकी लिस्ट में है ही नहीं आप उसको कुंभ क्षेत्र मानते ही नहीं हैं, मगर अन्य क्षेत्रों में भी काम कहां हो रहा है? मैं एक काम नहीं, ऐसे कई और काम भी गिना सकता हूं, लेकिन फिर बात केवल राजनैतिक बनकर रह जायेगी। कम से कम उस पल के लिए केंद्र सरकार से पैसा मंजूर करवा दीजिये जो हरिद्वार के भविष्य में होने वाले कुंभों के लिए आवश्यक है और इंटरसेप्टर कैनाल के लिए भी पैसा मंजूर करवाईये।
Trivendra Singh Rawat

Share
error: Content is protected !!