हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में देश के अन्नदाताओं द्वारा 8 दिसम्बर को बुलाये गए भारत बंद का कांग्रेस पूर्ण समर्थन करेगी। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव श्री हरीश रावत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसम्बर को#कांग्रेस, किसानों व मजदूरों के दिनांक-8 दिसंबर, 2020 को भारत बंद के आवाहन् का पूर्णत: समर्थन करती है। जब सत्ता निरंकुश हो जाती है, तो हड़ताल, बंद, धरना, प्रदर्शन, यही लोकतांत्रिक हथियार हैं, जिनका जन संगठन व राजनैतिक दल उपयोग करते हैं। हमारे सम्मुख भी आज सरकार की दादागिरी को देखते हुये, किसानों के “भारत बंद” के आवाहन् का समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। “मुंह में राम-राम, बगल में छुरी”, इस कहावत को केंद्र सरकार शब्दत: सही सिद्ध कर रही है। एक तरफ किसान को अन्नदाता कह रहे हैं और दूसरी तरफ अन्नदाताओं की मांगों की अनदेखी की जा रही है और उन्हें इस कड़-कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसान, हथेली में जान और आंखों में आंसू लिये 12 दिन से सरकार के दरवाजे खटखटा रहा है। सरकार बातचीत का नाटक कर रही है, मगर किसानों की मांग को मानने का कोई संकेत नहीं दे रही है, किसानों को थकाकर आंदोलन को तोड़ना चाहती है। अर्थव्यवस्था पर आये गंभीर संकट के दौर में किसान ने अधिक अन्न उत्पादित कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा किया है, अब किसान की मांग को मानकर माननीय प्रधानमंत्री जी को अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करना चाहिये।


More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।