
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अंतरराष्ट्रीय सर संघ चालक श्री मोहन भागवत अपने दो दिवसीय हरिद्वार प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज सुबह गंगा स्नान करने हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पर पहुंचे। हर की पैड़ी पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। श्री भागवत ने हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने के पश्चात हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी श्री गंगा सभा के तत्वाधान में मां गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए गंगा जी की विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की। सर संघचालक श्री भागवत ने इस मौके पर हरिद्वार कुंभ स्नान के निर्विघ्न सफल आयोजन की कामना के साथ साथ हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड से पूरे देश को राष्ट्रीय एकता का परिचय देते हुए अखंड भारत की स्थापना के लिए मां गंगा से विशेष प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने गंगा सभा के कार्यालय में अतिथि पुस्तिका पर गंगा स्नान एवं अपनी हरिद्वार यात्रा के अविश्वसनीय पलों को दर्ज किया। इस मौके पर उनके साथ संघ परिवार की ओर से प्रांत प्रचारक युद्धवीर, पदम, रोहिताश कुंवर, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला प्रचारक अमित शर्मा, उपस्थित रहे। वहीं इससे पूर्व गंगा सभा की ओर से श्री मोहन भागवत जी को गंगाजल, प्रसाद, शाल एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, वीरेंद्र कौशिक, नितिन खेडे वाले, सचिन कौशिक, सौरभ सिखोला, उज्जवल पंडित, अविक्षित रमन आदि तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।