
ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज के एसडीएम उदित पवार के पास शमशान की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर कुछ लोग उनके कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनने की बजाय एक व्यक्ति को अपने ऑफिस में मुर्गा बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने एसडीएम मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय में भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक मंडनपुर गांव में मिश्रित आबादी है। वहां पर शमशान घाट नहीं होने की वजह से अंतिम संस्कार में कठिनाई होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शमशान के लिए जगह आरक्षित है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे कब्रिस्तान में मिला लिया है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर शमशान की भूमि अलग करने की मांग की। इसके साथ ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहार पर मंदिर के पास खाली जमीन से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। जिसकी वजह से समस्या होती है।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।