Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चाईनीज मांझा के गट्टूओं के साथ 1 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।

पूर्व मे भी नोटिस के माध्यम से कराया गया था अवगत कि चाईनीज मांझा पाये जाने पर होगी गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज

क्षेत्र मे किसी को चाईनीज मांझा से न हो हानी, हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्यवाही अन्य दुकानदारों पर भी है पैनी नजर

मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने छापा मारकर चाईनीज मांझा के गट्टूओं के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा चाईनीज माझा का प्रयोग किया जा रहा है उक्त सूचना पर थाना कनखल से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के मस्कन पर दबिश दी गयी तो दलजीत पुत्र स्व0 सुरजीत निवासी खन्ना निवास राजघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार के पास 03 गट्टू चाईनीज मांझे पाये गये। उपरोक्त व्यक्ति को उक्त मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना क्षेत्र मे पूर्व मे भी कई बार चाईनीज मांझा के सम्बन्ध मे जन जागरुकता अभियान चलाया गया व पतंग बिक्रेताओं की दुकानो मे लगातार छापे मारी की जा रही है। दो दिन पूर्व एक शख्स का चाईनीज मांझे से गला कटने से बालबाल बचा। इतनी सख्ताई के बाबजूद भी चाइनीज मांझे का प्रयोग चोरी छिपे कर रहे है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वह किसी भी प्रकार से चाइनीज माझा का प्रयोग ना करें, अगर आपके आसपास कोई इसका व्यापार कर रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!