
मनोज सैनी
झबरेड़ा। थाना झबरेड़ा में भलस्वागज निवासी किसान इरफान द्वारा अपने घेर से 10 कट्टे गेहूं चोरी हो जाने सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
जिसके फलस्वरूप थाना झवरेडा पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर 7 मई की देर रात्रि ग्राम बिंदु खड़क रास्ते में पोल्ट्री फार्म के पास तीन व्यक्तियों मनजीत उर्फ लीला पुत्र कर्मवीर, सोनू पुत्र गयासन निवासी भलस्वागज, अरुण पुत्र विजय लाल निवासी मन्ना खेड़ी थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चुराए हुए 7 कट्टे गेहूं बरामद किए गए जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।