Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

14 जनवरी, मकर सक्रांति स्नान पर्व: संपूर्ण मेला क्षेत्र को 07 जोन व 20 सेक्टरों में बांट, लगाई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी 14 जनवरी 2021 को आने वाले मकर सक्रांति स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संपूर्ण मेला क्षेत्र को 07 जोन एवम 20 सेक्टरों (01 जीआरपी के सेक्टर सहित) में बांटकर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है।

जोन का विवरण:-
1. प्रथम जोन – हर की पैड़ी
सेक्टर: हर की पैड़ी, बेलवाला, रोड़ी

2. द्वितीय जोन – गौरीशंकर
सेक्टर: लालजी वाला, नील धारा, गौरीशंकर

3. तृतीय जोन – भूपतवाला
सेक्टर: भीमगोडा, भूपतवाला, पंतद्वीप, रायवाला, सप्तसरोवर

4. चतुर्थ जोन – हरिद्वार
सेक्टर : हरिद्वार, मंशा देवी, मायापुर

5. पंचम जोन – कनखल
सेक्टर : कनखल, बैरागी, दक्ष द्वीप

6. षष्ठम जोन – सदर क्षेत्र
सेक्टर : ज्वालापुर, रानीपुर

7. सप्तम जोन – जीआरपी
सेक्टर : जीआरपी

*जल पुलिस*
स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के गंगा में पैर फिसल कर बहने और डूबकर मृत्यु होने की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु जल पुलिस, SDRF और आपदा राहत दल की सम्मिलित ड्यूटी सभी आवश्यक उपकरणों और बोट सहित 05 संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई है:-
1. हर की पैड़ी
2. भूमा निकेतन
3. प्रेमनगर आश्रम
4. जटवाड़ा पुल
5. नमामि गंगे घाट चंडी घाट

*बम निरोधक दस्ता*
वर्तमान समय मे आतंकवादी घटनाओं के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ते की 05 टीमों की ड्यूटी मेला क्षेत्र में लगाई गई है। उक्त टीमें किसी भी बम को निष्क्रिय करने के आधुनिक उपकरणों से लैस रहेंगी।

*घुड़सवार पुलिस*
मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये घुड़सवार पुलिस की 02 शिफ्टों में 2-2 घोड़ों सहित 04 स्थानों पर तैनाती रहेगी।

*अग्निशमन सेवा*
मेले के दौरान अग्निकांड से सुरक्षा के लिये अग्निशमन पुलिस की 12 टीमें संवेदनशील स्थानों पर समस्त अग्निशामक उपकरणों/वाहनों सहित 24 घण्टे पारी वार नियुक्त रहेंगी।

*चैकिंग-फ्रिस्किंग*
मेला क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की विध्वंसक वस्तु अथवा अवैध अस्त्र-शस्त्र न ला सके इसके लिये विभिन्न स्थानों में अभिसूचना इकाई की कई अलग-अलग टीमें हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर सहित दिन-रात चैकिंग-फ्रिस्किंग का कार्य करती रहेंगी।

*खोया-पाया सेल*
स्नान पर्व की भीड़ में अपने परिजनों से बिछुड़ कर गुम हो जाने वाले लोगों की खोजबीन के लिये 03 स्थानों 1. गंगा सभा प्रसारण केंद्र, 2. नगर नियंत्रण कक्ष, 3. रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

*संचार व्यवस्था*
सम्पूर्ण स्नान पर्व के दौरान मेला नियंत्रण भवन में संचार पुलिस बल के लगभग 96 अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैदी से 24 घण्टे निर्बाध रेडियो संचार व्यवस्था बनाये रखने का उत्तरदायित्व निभाएंगे। रेडियो संचार व्यवस्था के निर्विघ्न संचालन के लिये नियंत्रण भवन में 04 संचार ग्रिडों की स्थापना की गई है।

*सीसीटीवी कैमरा*
रेडियो संचार व्यवस्था के अतिरिक्त संचार पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क को संभालने का कार्य भी किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिये वर्तमान में मैपिंग किये गए 1150 निजी/ संस्थागत कैमरों के साथ-साथ 96 पुलिस कैमरों का प्रयोग भी किया जाएगा।

*मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी 2021 को लगने वाला अन्य पुलिस बल:-*

*नागरिक पुलिस बल* : 1550 अधिकारी-कर्मचारी

*अर्धसैनिक बल/उत्तराखंड PAC*
कुल 05 कम्पनी:
BSF : 01 कम्पनी,
CISF : 01 कम्पनी,
CRPF : 01 कम्पनी,
ITBP : 01 कम्पनी
SSB : 01 कम्पनी

उत्तराखंड PAC: 08 कम्पनी
SDRF : 02 टीमें

*यातायात पुलिस* : 273 अधिकारी-कर्मचारी।

*अभिसूचना इकाई*: 47 अधिकारी-कर्मचारी

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!