
ब्यूरो
रुड़की। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आज रुड़की तहसील में छापेमारी करते हुए एक कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्यवाही को देखते हुए रुड़की तहसील में हड़कम्प मच गया। रिश्वत लेने वाले गिरफ्तार कानूनगो राजकुमार निवासी विकास नगर देहरादून का रहने वाला है। जिसे पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रुड़की तहसील में तैनात कानुगो राजकुमार सैनी ने मुंडियाकी निवासी प्रदीप ने तहसील में अपनी भूमि का उपयोग परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए कानूनगो एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर प्रदीप ने असमर्थता जताई तो सौदा 15 हजार में तय हुआ लेकिन प्रदीप कानूनगो को रिश्वत नहीं देना चाहता था। प्रदीप ने मामले की शिकायत विजिलेंस को की और विजिलेंस से बात होने के अनुसार प्रदीप आज 15 हजार रुपये लेकर कानूनगों के पास पहुँचा। जैसे ही कानूनगो ने प्रदीप से पैसे लिए वहां पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे दबोच लिया। इस दौरान विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कम्प मचा रहा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।