मनोज सैनी
हरिद्वार। एनएसयूआई हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा एसएमजेएन (पीजी)कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा बी.कॉम द्वितीय सेमिस्टर के 152 छात्रो को एक ही विषय की परीक्षा में असफल किया गया जिसमे कई छात्र ऐसे भी है जो अन्य विषय में प्रथम श्रेणी में आए है। एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष यागिक वर्मा ने बताया की छात्रो के भविष्य के साथ इस तरह का मज़ाक़ सहन नहीं किया जायेगा और विश्वविद्यालय की गलती का ख़ामियाजा छात्रो को नहीं उठाने दिया जाएगा। प्राचार्य सुनील बत्रा ने कहा की हम छात्रो के साथ पूरी हमदर्दी रखते है मगर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। इसमें सुधार वीवी के तरफ़ से ही होगा। इस मौक़े पर अनिकेत भारद्वाज,अथर्व रस्तोगी,गोपाल शर्मा,रफ़्तार ठाकुर,अभिषेक सिंह,निकिता कुमारी, राधिका, अभय,भूमि,ख़ुशी,नंदिनी,रिया,गौरी,मेघा,आस्था,काजल,इशिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

More Stories
गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस ने फहराया तिरंगा। कहा आज फिरकापरस्त ताकतें देश के संविधान को नेस्तानाबूद करने का कर रही है प्रयास।
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा