
सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हरिद्वार ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देश को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन रजि० हरिद्वार इंसानियत, मानवता तथा न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार को लेकर समस्त हरिद्वार के अधिवक्तागण 17 नवंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे तथा धरना प्रदर्शन भी होगा। समस्त अधिवक्तागणों को कचहरी परिसर में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। जो अधिवक्ता धरना प्रदर्शन में उपस्थित नहीं होंगे या बार कौसिल उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशों का अनुपालन न कर उनका उल्लघन करेंगे, उनकी सूची बनाकर बार कौंसिल आफ उत्तराखण्ड को भेजी जायेगी। जिनके विरूद्ध क्या कार्यवाही होगी, बार कौंसिल आफ उत्तराखण्ड के द्वारा निर्णय लिया जायेगा।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश