मनोज सैनी
हरिद्वार। आयुष्मान भवः पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा। इस पखवाड़े के दौरान जनपद में समस्त छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके साथ साथ जनपद में प्रत्येक गुरूवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले के माध्यम से जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जायेगा। जबकि प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेसे केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समस्त चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सभी मेलों में आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएंगी जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेलों (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र) में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ लें।
आयुष्मान भवः अभियान के तहत मिलेंगी कई सेवाएं
आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य मेले में प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग चिकित्सा, ई0एन0टी0 सोवाएं, नेत्र रोग तथा मनोरोग से संबंधित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर गैर संचारी रोगों की जांच, योगा-वेलनेस सत्र आयोजन, टेली कंसल्टेशन, निःशुल्क दवा वितरण, निःशुल्क जांच, आभा आई.डी. बनाना तथा आयुष्मान कार्ड का विरण किया जायेगा।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।