Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये आखिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को हरीश रावत ने क्यों दी नसीहत

मनोज सैनी

देहरादून। भाजपा कार्यकर्ताओं की एक जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रति पक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश को इंगित कर जानबूझकर अभद्र भाषा के प्रयोग पर उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस का प्रभारी श्री हरीश रावत ने बंशीधर भगत की कड़ी निंदा करते हुए नसीहत दी है कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की गरिमा का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, यदि शब्द किसी महिला को संबोधित कर या महिला को इंगित कर कहे जा रहे हों, उसमें किसी भी प्रकार की चूक माफी के लायक नहीं होती है और फिर यदि जानबूझकर के आप कुछ अभद्र बात, अभद्र तरीके से कर रहे हों तो फिर ऐसे व्यक्तियों के विषय में सोचना पड़ता है कि ये लोग सार्वजनिक जीवन के लायक हैं या नहीं! श्री बंशीधर भगत जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के विषय में जिस अमर्यादित ढंग से टिप्पणी की है, मैं उसकी निंदा करता हूं और #भाजपा की संस्कृति का यह निम्नतम स्वरूप है, शायद भाजपा भी अपने #अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर शर्मिंदा होगी।

Trivendra Singh Rawat Bansidhar Bhagat

Share
error: Content is protected !!