
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सद्भावना ऑटो रिक्शा यूनियन, ज्वालापुर के प्रधान ग़ुलाम साबिर एवं युवा नेता शहनवाज़ सलमानी के नेतृत्व में आज मंगलवार को तीन दर्जन से ज़्यादा मुस्लिम युवकों एवं महिलाओं ने भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सभी युवाओं एवं महिलाओं को कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक ने भाजपा की सदस्यता दिलायी।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मन्त्री मदन कौशिक ने कहा की भाजपा विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वाले मुस्लिम परिवारों ने यह बता दिया की अब वो सिर्फ़ वोट बैंक का हिस्सा बनकर नही रह सकते हैं। उनको भी बेहतर विकास एवं सबको साथ लेकर चलने वाले नेता चाहीये। मदन कौशिक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा “सबका साथ-सबका विकास” इसी बात का संदेश है की हम वर्ग विशेष या परिवार विशेष के लिये योजनाये नही बनातें। जन धन वा आयुष्मान योजना जैसी सैकड़ों योजनाओं का लाभ हर वर्ग, समुदाय तक पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। जनधन योजना हो या आयुष्मान योजना मुस्लिम परिवारों को ज़्यादा लाभ मिला। बैंक के दरवाज़े तक जाने से हिचकने वाली महिलाओं के खाते बैंकों में जिससे उनके बेहतर जीवन मिला है। तीन तलाक़ जैसे कानून से मुस्लिम बहनों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ा है। कांग्रेस ने केवल मुस्लिम समाज को अपने हाथ की कठपुतली बनाकर रखा। उनके कार्यालय पर आने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी प्राथमिकता देते हुये कभी निराश नही भेजा।
कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल पंडित एवं नरेश गिहार ने कहा की भाजपा विश्व की यूँ ही सबसे बड़ी पार्टी नही बनी है यहाँ अब हर समुदाय साथ है। सब को अपने बेहतर भविष्य के लिये विकास करने वाली सरकारें चाहिये, भाजपा ऐसी सरकारें देने में सफल रही हैं कांग्रेस केवल डर एवं भय का माहौल बनाती है उनके पास न कोई योजना है न कोई विजय। वो एक परिवार से शुरू होकर वही ख़त्म हो जाते हैं।
सद्भावना ऑटो रिक्शा यूनियन, कटहरा बाज़ार, ज्वालापुर के प्रधान ग़ुलाम शाबीर एवं युवा नेता शहनवाज़ सलमानी ने कहा की हम प्रधानमंत्री मोदी जी एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी के कार्यों से प्रभावित हैं भाजपा जैसा दल ही सबका विकास कर सकता है। भाजपा के प्रति कांग्रेस के लोग हमें भड़काकर केवल हामारा प्रयोग करते आये हैं। हमें कोई लाभ आजतक किसी कांग्रेसी ने नही दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य हरिद्वार मंडलाधयक्ष राजकुमार व संचालन महामंत्री शिवम् बन्धु ने किया। सदस्यता लेने वालों में ग़ुलाम शाबीर,शहनवाज़ सलमानी, सचिन शर्मा, जावेद सलमानी, सोनू सलमानी,तस्लीम शाह, महरवान अंसारी, अमजद शाह, इस्लाम शाह, राजेश कुमार, आरिफ़, सलोनी आरिफ़ सलमान को कैफ़ अंसारी, सचिन नरेश कुमार, एहसान, साहा सोहेल सलमानी,बशारत अंसारी शाहनवाज़ अंसारी, फ़ैसल अंसारी, अनस अंसारी,जावेद सलमान, शायद सलमानी ने सदस्यता ग्रहण की
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मदन गोपाल,शामल प्रधान,विजय पाल,धीरेंद्र गुप्ता की नेपाल सिंह,जमशेद ख़ान,अजमेरी शाहा,महबूब भाई,मुजम्मिल हुसैन आदि उपस्थित रहे हैं।
More Stories
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।