
मनोज सैनी
देहरादून। 2022 के आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है और चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को विधान सभाओं का प्रभार सौंपा गया है। जिसमें प्रदीप चौधरी, प्रदेश सचिव को लक्सर, विधान सभा, पूनम भगत, प्रदेश सचिव को भगवानपुर व संजय पालीवाल को काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी द्वारा दिये प्रभार पर हरिद्वार कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गयी है और संजय पालीवाल, पूनम भगत, प्रदीप चौधरी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी हो गया है। बधाई देने वालों में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, यशवन्त सैनी नगर अध्यक्ष जवालापुर कांग्रेस कमेटी, कैलाश प्रधान, रवि बहादुर, बी एस तेजिया न, अरविंद चंचल, नईम कुरेशी, विजय सिंह सैनी, अनुज सिंह, तासिन अहमद, सहाबुद्दीन अंसारी, सुबोध बंसल, विकास सिंह, जफर अबासी, नवेज अंसारी, प्रवीण मिश्रा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, श्याम सिंह, अरविंद चंचल, रोहित, रचित अग्रवाल आदि मुख्य हैं।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।