मनोज सैनी
हरिद्वार। एस एम जे एन कालेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. (समस्त ग्रुप्स में) प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की मैरिट सूची जारी कर दी गयी है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आनलाईन तथा महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकता हैै। प्रो. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधानीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धारित तिथि व समयानुसार अपने समस्त प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होें। डॉ बत्रा ने बताया कि आज बी एस सी (सी बी जेड) में प्रवेशार्थियो को प्रवेश दिया गया तथा उनके अभिभावकों के साथ नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सन्दर्भ में कांन्सिलिंंग करके एन्टी रैगिंग एवं एन्टी ड्रग्स की अन्डरटैकिंग भी ली गई।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया जिन प्रवेशार्थियों ने बी.एससी. (समस्त ग्रुप्स) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु दिनांक 02 जुलाई, 2023 तक समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा तथा उनका नाम कालेज की मैरिट सूची में है तब वे समस्त प्रवेशार्थी अपने साथ ’समर्थ’ पोर्टल पर आनलाईन भरे हुए आवेदन-पत्र की हार्डकाॅपी, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र, एंटी ड्रग्स प्रमाण-पत्र जिनका लिंक कालेज के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट (केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र हेतु अनिवार्य) समस्त प्रमाण-पत्र मूल रूप व छायाप्रति सहित तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। मैरिट सूची में अंकित तिथि पर ही प्रवेश दिया जाना सम्भव होगा।। डॉ माहेश्वरी ने बताया कि प्रवेशार्थी ध्यान रखे कि बी.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थी डाॅ. मन मोहन गुप्ता, प्रभारी एवं सयोजक, श्रीमती रिंकल गोयल,श्रीमती रिचा मिनोचा, होशियार सिंह चौहान, सदस्य कार्यालय, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थी प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, प्रभारी एवं सयोजक, डॉ संजय माहेश्वरी,डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, एवं श्रीमती हेमवती, सदस्य कार्यालय तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले बी.एससी. प्रवेश समिति के विनीत सक्सेना, प्रभारी एवं सयोजक, प्रिंस श्रोत्रिय, सदस्य, संजीत कुमार, सदस्य कार्यालय से सम्पर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थियों के सुविधा के दृष्टिगत महाविद्यालय में ‘समर्थ पोर्टल एवं प्रवेश सहायता सेल’ गठित किया गया है, जिसमें डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर को प्रभारी व डाॅ. सुषमा नयाल को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है, अगर किसी प्रवेशार्थी को कोई दिक्कत आती है तो वो उक्त सेल से अपना समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।