Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अपराध समीक्षा बैठक: पढिये एसएसपी ने अपने अधीनस्थों को क्या दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मनोज सैनी
हरिद्वार। एसएसपी, हरिद्वार द्वारा पुलिस लाईन रोशनाबाद के सभागार में कोविड़ 19 का पालन करते हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस के समस्त आलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्तमान में लॉक डाउन चल रहा है। किसी का अनावश्यक नुकसान न हो और अपना व्यवहार सयंमित रखते हुए ही कार्यवाही करें। जिससे कि अनावश्यक दिक्कत न हो , समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड मे आप अपना और सभी स्टाफ का ध्यान रखें। सभी आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें एंव आवश्यक सावधानी बरतें। साईबर सैल प्रभारी /सीआईयू प्रभारी ध्यान रखे कि आजकल आईपीएल क्रिकेट मैच में में सतर्क दृष्टी बनाये रखें जिसमें सट्टा आदि किसी प्रकार की कोई अवैध गति विधि संचालित न हो। अपने मुखबिर तन्त्र को मजबूत करें। समस्त क्षेत्राधिकारियों को वाहन चोरी/अन्य चोरी/नकबजनी/चैन स्नैचिंग व लूट कीे घटनाओं के शत प्रतिशत अनावरण हेतु अपने अपने सर्किल क्षेत्रों में एक ठोस नीति बनाये जाने हेतु निर्देशित किया एंव समय-समय पर उसका निकट पर्यवेक्षण जाने हेतु निर्देशित किया गया। जो जनता थाने में आ रही है उनकी शिकायत का समाधान किया जाये। साथ ही थाना प्रभारी आम जनता को अपना व्हाटसप नम्बर भी जारी करें जिससे जनता इस कोरोना काल में ज्यादा आवागमन न करें। पब्लिक जो थाने आती है, उनके लिए थाने स्तर पर एक कंप्लेंट बाॅक्स बनाएं। जिसमें फरियादी अपने प्रार्थना पत्र को उसमें डाल सके। जैसे पहले होता था ताकि कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सके। सभी बॉड़र के थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी कि वह बॉड़र पर विशेष सावधानी के साथ एलर्ट रहते हुए सरकार द्वारा जारी गाईड़ लाईन का पालन करें।

Share
error: Content is protected !!