Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कोरोना अपडेट: 5775 नये कोरोना संक्रमित तो 4483 मरीज स्वस्थ, 116 की हुई मौत

मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले सामने आए जबकि 116 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 4483 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 5775 मामले सामने आए और 116 की कोरोना से मौत हुई जबकि 4483 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 79379 हो गई। एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ रिकवरी रेट गिरकर 67.98 प्रतिशत रह गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 267, बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115, देहरादून में 1583 , हरिद्वार में 844 , नैनीताल में 531, पौड़ी में 359, पिथौरागढ़ में 225, रूद्रप्रयाग 285 , टिहरी में 349 , यूएसनगर में 692 उत्तरकाशी में 286 नए मामले सामने आए।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!